Home Tab क्या है??

Hello Friends..
कैसे हैं आप??
March 27, 2020...

आज हम सीखेंगे  Home Tab के बारे में।


Ms Word की Home Tab को आप Keyboard से Alt+H दबाकर भी इसके Tools को Active कर सकते है. या आप इसे Mouse द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते है. MS Word में By Default इस Tab के Buttons खुले रहते है.
The Home Tab in Microsoft Word
Home Tab

MS Word की Home Tab को कई Groups में बाँटा गया है. आप इन Buttons को Mouse के द्वारा दबाकर इस्तेमाल कर सकते है. नीचे हम आपको बताएँगे कि Home Tab में कितने Groups होते है? और प्रत्येक Group में उपलब्ध Tools का क्या कार्य है?

Home Tab के  सभी भागों के नाम व उनके कार्य 
Ms Word कि Home Tab में कुल 5 Groups होते है. इन्हे आप ऊपर दिखाई गई  Screen में देख सकते है. इन Groups का नाम क्रमश: Clipboard, Font, Paragraph, Styles और Editing है. अब आप Home Tab के सभी भागों के बारे में जान चुके है। आओ अब हम विस्तार से इनके बारे में पढ़े। 
Clipboard: -
Clipboard एक अस्थाई Storage होती है. जिसमे आपके द्वारा Copy या Cut किया हुआ Data Save रहता है. जब तक आप इस Data को कही Paste नही करते है. तब तक वह Data Clipboard में ही रहता है. जब आपका System बंद हो जाता है, तो Clipboard में Save Data भी अपने आप Empty हो जाता है. इसलिए जब तक आपका System चालू रहता है. तब तक ही आप Clipboard में Save Data को Use कर सकते है.
Font: -
Font Group में उपलब्ध Command के जरिए आप Text की Formatting करते है. इसमें आपको Font Formatting, Font Size, Font Style आदि को Change करने के लिए Commands दी होती है. इन Commands के जरिए आप किसी भी MS Word Document को अपने हिसाब से Format कर सकते है.
Paragraph: -
इस Group में Paragraph को Set करने से संबंधित Commands होती है. इनके द्वारा आप Paragraph का Indent, Lines के बीच की ऊँचाई (Space), Alignment आदि को Set कर सकते है. इसके अलावा आप List, Sorting, Text में Border, Shadings भी लगा सकते है.
Styles: -
इस Command के द्वारा Documents में Styles को लगाया जाता है. Styles Command में कुछ बनी बनाई Document Styles होती है. इनमें पहले से ही Font, Font Size, Font Color, Headings आदि Set होते है.

Editing: -

Edit Tab में 3 Commands होती है. Find Command के द्वारा MS Word Document में उपलब्ध किसी शब्द/वाक्य विशेष को खोजा जाता है. Replace Command से आप MS Word Document में उपलब्ध किसी भी शब्द के स्थान पर कोई दूसरा शब्द लिख सकते है. आपको सिर्फ एक ही बार शब्द बदलना पड़ता है, और उस शब्द की जगह पर दूसरा शब्द लिख जाता है. और Select Command के द्वार Document में उपलब्ध Text को एक साथ Select किया जा सकता है.

इससे पहले हमने File Menu के बारे में पढ़ा था। 
यदि आपने File Menu के बारे में नहीं पढ़ा है तो आप ऊपर File Menu वाले Link पर क्लिक करे ओर पढ़े 

यह Article आपको कैसा लगा प्लीज Comments Box में जरूर बताएं  

Comments

  1. Very knowledge able and creative stuff ... Plz go ahead sir ji...we need more
    .....

    ReplyDelete
  2. Kya mast article hai 👌👀👌👌

    ReplyDelete
  3. Kya mast lekh Likha hai Sir ji aapne

    ReplyDelete
  4. May God bless you 🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete

Post a Comment

Leave a Comment for a Suggestion.

Popular posts from this blog

Ms Word क्या है??

File Menu.

Page Layout Tab.