Posts

Showing posts with the label Ms Word.

Ms Word क्या है??

Image
हेलो दोस्तों, कैसे हैं आप सब?? MS Word , जिसका पूरा नाम ‘ Microsoft Word ‘ है तथा इसे ‘ Word ‘ के नाम से भी जानते है, MS Word एक Word Processor है,  जो document को  Open, Create, Edit, Formatting, Share एवं  Print   आदि करने का कार्य करता है. MS Word को   Microsoft   द्वारा विकसित किया गया है जो   Microsoft Office   का एक भाग है. MS Word अपने पहले संस्करण से अब तक अपने क्षेत्र पर राज कर रहा है.  MS Word की Window को कई भागों में बाँटा गया है. जिन्हे नीचे  चित्र में एक रेखा के माध्यम से नाम सहित दिखाया गया है. आइए MS Word की Window के प्रत्येक भाग को क्रम से जानते है. Menu and Toolbar Office Button: - Office Button MS Word का एक प्रमुख भाग है. यह बटन Menu Bar में होता है. इस बटन में MS Word में बनने वाली File या Document के लिए कई विकल्प होते है. Quick Access Toolbar: - Quick Access Toolbar MS Word का एक विशेष भाग है. यह Toolbar, Title bar में होता है. इसे हम Short cut की तरह उपयोग मे लेते है. इस Toolbar में अधिकतर काम आने वाली commands को add कर दिया जाता