Posts

Showing posts with the label Reference Tab.

Reference Tab.

Image
Hello Friends.. How are You Today!!!!! March 30 , 2020... Reference Tab क्या है?????? What is Reference Tab???? अगर आप कोई Research Paper तैयार करना चाह रहे हैं, कोई प्रोजेक्ट बना रहे हैं, या फिर कोई बड़ा नोटस  बना रहे हैं तो इस टैब का प्रयोग जरूरी हो जाता है..  Ms Word में ऐसे Document बनाने के बाद Reference , Bibliography या Caption  का प्रयोग किया जाता है जो Reference Tab द्वारा ही संभव है..  इसमें ये बताया जाता है कि आपने कहाँ-कहाँ से ये Paper बनाने की प्रेरणा ली है या आपके द्वारा लिखी गई चीजों का आधार क्या  है????  अगर आप किसी और पुस्तक, Web Page या Research Paper का कोई Content इस्तेमाल कर रहे हैं तो उन्हें क्रेडिट देने के लिए भी इसी टैब का उपयोग किया जाता है.. Reference Tab Table of Content: - आप जब भी कोई पुस्तक पढ़ने के लिए खोलते हैं तो सबसे पहले आप क्या करते हैं? सामान्यतः लोग पहले उसकी विषय सूची ( Table of Content) देखते हैं जिस से ये पता च लता है कि किताब में कौन सी चीज किस पेज पर है.. इस से आपको हर एक चीज जो पढ़ना है उसे खोजने में आसानी होगी....