Home Tab क्या है??
Hello Friends.. कैसे हैं आप?? March 27, 2020... आज हम सीखेंगे Home Tab के बारे में। Ms Word की Home Tab को आप Keyboard से Alt+H दबाकर भी इसके Tools को Active कर सकते है. या आप इसे Mouse द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते है. MS Word में By Default इस Tab के Buttons खुले रहते है. Home Tab MS Word की Home Tab को कई Groups में बाँटा गया है. आप इन Buttons को Mouse के द्वारा दबाकर इस्तेमाल कर सकते है. नीचे हम आपको बताएँगे कि Home Tab में कितने Groups होते है? और प्रत्येक Group में उपलब्ध Tools का क्या कार्य है? Home Tab के सभी भागों के नाम व उनके कार्य Ms Word कि Home Tab में कुल 5 Groups होते है. इन्हे आप ऊपर दिखाई गई Screen में देख सकते है. इन Groups का नाम क्रमश: Clipboard, Font, Paragraph, Styles और Editing है. अब आप Home Tab के सभी भागों के बारे में जान चुके है। आओ अब हम विस्तार से इनके बारे में पढ़े। Clipboard: - Clipboard एक अस्थाई Storage होती है. जिसमे आपके द्वारा Copy या Cut किया हुआ Data Save रहता है. जब तक आप इस Data को कही Paste नही करते है. तब