Page Layout Tab.

हैल्लो दोस्तों.. 

कैसे है आप ????
मार्च 29 ,2020 .. 

Ms Word के Page Layout Tab का उपयोग

इस Article में हम आपको Ms Word के Page Layout Tab के बारे में बताएँगे. आप Keyboard से (Alt + P) दबाकर MS Word के Page Layout Tab को Active कर सकते हैं या इसे Mouse द्वारा भी उपयोग कर सकते हैं. Page Layout Tab को कई भागों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक भाग में एक विशेष कमांड होती है. आप इन Commands को Mouse से दबाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. नीचे हम आपको बताएँगे कि Page Layout Tab में कितने भाग हैं? और प्रत्येक भाग में उपलब्ध Command की क्या विशेषताएँ है???????
Page Layout में 5 भाग होते है, जिनके नाम इस प्रकार है. Themes, Page Setup, Page Background, Paragraph, Arrange.......
           आइए अब प्रत्येक भाग के काम को जानते हैं....
How to Use the Microsoft Office Word 2007 Page Layout Ribbon Tab ...

Page Layout

Themes: -

Themes को Theme समूह में Word Document पर apply किया जाता है. Ms Word में पहले से ही कई Themes होते हैं. प्रत्येक Themes में, Font, Font Styles को अलग-अलग  तरीके से सेट किया होता है. आप अपनी आवश्यकता के अनुसार Themes चुन सकते हैं. आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उस Themes को Customize भी कर सकते हैं या आप अपने लिए एक नया Themes भी बना सकते हैं...

Page Setup: -

Page Setup ग्रुप में,Word Document के Page Margin, Orientation, Size, Column आदि की Setting से संबंधित Command होते है.  इनके अलावा Hyphenation, Line Number और Page Break  की सेटिंग इस Group में उपलब्ध Command द्वारा की जाती हैं। Word Document में भी HTML Editors की तरह, प्रत्येक लाइन का नंबर Automatics Type कर सकते है......
Microsoft Word - Page layout and printing

Page Setup

Page Background: -

Word Document की Background इस समूह में उपलब्ध Command द्वारा तैयार किया जाता है. पेज की Background  के Formatting के लिए इसमें तीन कमांड होती हैं. जो क्रमशः Watermark, Page color और Page Border है. MS Word में, आप Page में पहले से बने Watermark भी बना सकते हैं, और आप Custom Watermark  भी जोड़ सकते हैं. अगर आप चाहें तो अपने नाम या अपनी फोटो को Watermark के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.  पेज का रंग Page Color (Page Color) द्वारा बदला जाता है. और Page Border द्वारा Border को Page के चारों ओर रखा जाता है....
5 Ways to Add Backgrounds in Word - wikiHow

Page Background

Paragraph: -

एक Paragraph Group MS Word के Home Tab में भी होती है. लेकिन, यह Paragraph उससे  पूरी तरह से अलग काम करता है.  इसके द्वारा, आप किसी Word Document में उपलब्ध प्रत्येक Paragraph का Indent और Spacing  सेट कर सकते हैं. यदि आपने Indent को Left और Right दिशा में सेट किया है। मतलब आप एक विशेष Paragraph को कितना बाईं ओर या कितना दाई ओर रखना चाहते है, Spacing बिल्कुल इसी तरह से की जाती है. लेकिन Spacing आप ऊपर से नीचे तक सेट करती है.....
Indent Paragraphs in Word 2010 - Tutorialspoint

Paragraph

Arrange: -

Arrange ग्रुप का इस्तेमाल Word Document में Graphics डालने के लिए किया जाता है. आप इस समूह में मौजूद Command द्वारा चित्र की Position, उसके Alignment, Grouping आदि की सेटिंग कर सकते हैं. इसके अलावा,Word Wrapping की सेटिंग Arrange ग्रुप से भी की जा सकती है.......



इस Article में बस इतना ही..... उम्मीद करता हूँ, की आप सभी  को ये Article पसंद आएगा और हाँ एक बात यदि इस Article में कोई कमी रह गयी हो तो आप मुझे Comment Box  में बता सकते है... यह Article आपको कैसा लगा मुझे जरूर बताये?????????????????








Comments

  1. मस्त है गुरु जी..

    ReplyDelete
  2. Sir ji aap ne bahut achha article likha hhh

    ReplyDelete
  3. Yes article mujhe bahut achha laga sir

    ReplyDelete
  4. Sir m apka bahut bada fan hi Jo apke sabhi article read karta hu...

    ReplyDelete
  5. Thank u so much for Comments me..

    ReplyDelete

Post a Comment

Leave a Comment for a Suggestion.

Popular posts from this blog

Ms Word क्या है??

File Menu.